Date: 13/03/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

होली से पूर्व पति ने ही अपनी पत्नी कुल्हाड़ी से काट कर मौत के घाट उतारा
 

3/12/2025 5:32:19 PM IST

32
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger  : होली के मात्र तीन दिन पहले घर में हुआ मौत का खेल पति ने ही अपनी पत्नी कुल्हाड़ी से काट मौत के घाट उतारा । पूरा मामला मुंगेर जिला अंतर्गत शामपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बनारसी बासा गांव का है । जहां के निवासी नरेश मांझी ने अपनी पुत्री विंदा देवी की शादी चार साल पहले जिला के ही धरहरा थान क्षेत्र के बंगलवा निवासी मुकेश मांझी के साथ की थी । जिससे उन दोनों को दो साल की एक पुत्री भी हुआ जिसका नाम सीमा कुमारी है।  और दस दिन पूर्व ही खेतों में मसूरी की कटाई करने को ले विंदा देवी अपने पति और बच्ची के साथ अपने मायका रघुनाथपुर बनारसीवास गांव आई थी , जहां दोनों मिल खेतों में मसूरी की कटाई किया करते थे।  ओर आज तड़के सुबह जब दोनों पति पत्नी उठ खेत पे जाने के लिए तैयारी कर रहे थे तभी दोनों के बीच किसी बात को लेकर झंझट हो गया । और झंझट इस कद्र बढ़ गया कि होश हवास खो घर में रखे कुल्हाड़ी को उठा  मुकेश ने अपनी पत्नी विंदा देवी पर प्रहार कर दिया , प्रहार होता देख विंदा को बचाने उसके पिता के द्वारा प्रयास भी किया पर तब तक कुल्हाड़ी विंदा के गरदन पे लग चुका था और तत्क्षण ही उसकी मौत हो गई । उधर विंदा को खून में लथपथ देख , आक्रोशित पिता और अन्य परिवार वालों ने मुकेश को लाठी डंडे से पीट किया अधमरा । जिसमें माथा फट गया और कई जगह चोटें आई , और उसे बांध कर इस बात की सूचना पुलिस को दी गई । वहीं पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। और उसे घायल देख उसे प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में भरती कराया जहां से उसे सदर अस्पताल बेहतर इलाज के लिय भेज दिया । और मामले की जांच में जुट गई।  वहीं मृतका पे पिता ने बताया कि दोनों पति पत्नी के बीच किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं था पर आज सुबह दोनों के बीच क्या हुआ पता , जब तक वह अपनी बेटी को बचाने पहुंचा उसने पत्नी पर प्रहार कर दिया था । 
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट