Date: 22/01/2026 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पुरानी रंजिश में दोस्त ने दोस्त को मारी गोली,पुलिसिया जांच शुरू 

1/22/2026 4:56:56 PM IST

23
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
धनबाद : पुटकी थाना क्षेत्र के झारखंड बिजली ऑफिस के समीप सुदामडीह  कॉलोनी में दोस्त ने पुरानी रंजिश में दोस्त अजय कुमार सिंह नामक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी । हत्या का कारण पुरानी रंजीश बताई जा रही है वही पुटकी थाना प्रभारी ने बताया कि गोली मारने वाले टिटू सिंह फरार है उसकी गिरप्तारी के लिए छापेमारी जारी है वही थाना प्रभारी ने बताया कि दोनो पहले दोस्त हुआ करते थे लेकिन दो तीन महीने से दोनों मे किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था शव को पोस्टमार्डम के लिए  भेज दिया गया है क्षेत्र में पूरा भय का माहौल बना है।इधर घटना के बाद डीएसपी लो एंड ऑडर्र नौशल अलम ने घटना स्थल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क