Date: 21/01/2026 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जब पिता और बेटी का हुआ मिलन,एक दूसरे को देख क्यों रो पड़े,फिर क्या हुआ ?  

9/25/2024 12:31:09 PM IST

7470
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamtada : जामताड़ा में नारायणपुर थाना क्षेत्र के नैयाडीह गांव की फुलमुनि मरांडी नामक युवती लगभग डेढ़ महीने पहले अचानक अपने घर से लापता होके भटकते हुए वह हरियाणा के करनाल पहुंच गई। अच्छी बात यह रही की उसकी बेटी सही सलामत एक संस्था में पाई गई। जिसे खोजकर नारायणपुर पुलिस ने उसके पिता वकील मुर्मू तक पहुंचा दिया है। वही फुलमुनी को खोज खोजकर थक चुके पिता को उसकी बेटी को ढूंढ़ने में नारायणपुर पुलिस बहुत मदद की तब जाके आज एक पिता-बेटी का फिर से मिलना हुआ। युवती के पिता ने थानेदार चंदन कुमार तिवारी और एसआई राम कुमार सिंह को बिछड़ी हुई बेटी को उसके पिता से मिलवाने के लिए धन्यवाद दिया। जबकि युवती के पिता ने बताया कि उसकी बेटी की मानसिक हालत ठीक नहीं रहने के कारण ही वह भटकती हुई हरियाणा राज्य के करनाल में अपना आशियाना नामक आश्रम में पहुंच गई,जिसे वहां के कर्मियों ने उसे सुरक्षित रखा था। बेटी और पिता एक दूसरे को देखकर जी भर के रो पड़े। इस मामले में थाना प्रभारी चंदन तिवारी ने बताया कि हरियाणा राज्य के करनाल की एक संस्था अपना आशियाना के द्वारा नारायणपुर थाना को सूचना दिया गया था। जिसके बाद लड़की के पिता को थाना लाकर उसको उसकी बेटी से वीडियो कॉल में बात कराई,जिससे पिता और बेटी एक दूसरे को देखकर रो पड़े। बिछड़ी बेटी से मिलाने पिता को लेकर नारायणपुर थाने के एसआई राम कुमार सिंह को भेजा गया और उसकी बेटी को सुरक्षित तरीके से जिले के नारायणपुर लाकर उनके पिता को सौंप दिया गया। वही क्षेत्र के लोगों ने भी पुलिस की इस कार्य को सराहा है।
 
जामताड़ा से कोयलांचल लाइव के लिए निशिकांत मिस्त्री की रिपोर्ट