Date: 07/07/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

हेमंत सरकार की मईया सम्मान योजना लाभुकों के लिए बिना राशि के अपमान योजना बन कर रह गई 
 

3/19/2025 6:21:23 PM IST

101
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur  : सरकार के पास बताने के लिए वजह चाहे जो भी हो पर मौजूदा हालात में मईया सम्मान योजना जमशेदपुर हीं नहीं पूरे झारखंड की अधिकांश महिलाओं के लिए मईया अपमान योजना बन कर रह गई है। आज जमशेदपुर के परसुडीह प्रखंड अंचल कार्यालय मे सैकड़ो की संख्या महिलाएं लाइन में लगी रही, साथ ही साथ उन्होंने हेमंत सरकार से सवाल किया कि जिस तरीके से वे लोग लाइन में लगकर वोट दिए।अब सरकार को चाहिए कि जो मईया सम्मान योजना का जो सही हकदार है उसकी जांच करके उसे हीं योजना की लाभुक महिलाओं को  पैसा दी जाए।  लेकिन इन लोगों का कहना है कि जिसका पीएफ आ रहा है जो अमीर है उन्हें मईया  सम्मान योजना का राशि उनके खाते में जा रहा है।  लेकिन जो गरीब है उसे एक बार भी माईया  सम्मान योजना की राशि नहीं मिली है । इसलिए  आज वह प्रखंड कार्यालय में सुबह से ही लाइन में लग रही और अपनी बारी आने का इंतजार करते नजर आ रही है।  वही इस पूरे मामले में प्रखंड कार्यालय के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो वह इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी साधे रहे और साफ तौर पर कह दिया कि इस मामले पर वे लोग कुछ नहीं कह सकते हैं।  उधर महिलाएं कड़ाके की धुप मे छाता के सहारे खड़ी है।  इतना ही नहीं कई महिलाएं बिस्कुट खा कर पानी पी पी कर इस कड़ाके की धुप मे अपने पारी की इंतजार करते नजर आ रही थी।  काफी धुप मे महिलाएं अपने फॉर्म लेकर लाइन मे खड़ी है। कमोवेश यही स्थिति धनबाद बोकारो व गिरिडीह जिले की भी महिलाओं की भी है।  अब इसमें अंचल के अधिकारी तकनीकी त्रुटि बताकर अपनी पल्ला झाड़ ले रहें हैं। 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट