Date: 07/04/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

कोटपा 2003 की धारा 6 बी का उल्लंघन पर चला प्रशासन का जागरूकता अभियान 
 

4/7/2025 4:20:23 PM IST

16
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : कोटपा 2003 की धारा 6 बी का उल्लंघन को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिला तंबाकू नियंत्रण कोषांग ने सोमवार को झाडुडीह एवं कार्मिक नगर के विभिन्न विद्यालयों के 100 गज के दायरे में स्थित दुकानों पर कोटपा 2003 की धारा 6 बी के अनुपालन के लिए निरीक्षण एवं जागरूकता अभियान चलाया।इसमें झाडुडीह के गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, गवर्नमेंट आइटीआइ, मध्य विद्यालय, कार्मल स्कूल एवं कार्मिक नगर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के आस पास कोटपा 2003 की धारा 6 बी का उल्लंघन करते हुये पाये गये दुकानदार को सख्त चेतावनी दी गई तथा विद्यालय से 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पाद नहीं बेचने का निर्देश दिया।अभियान में जिला नोडल पदाधिकारी डॉ मंजु दास, जिला सलाहकार राहुल कुमार, जिला एन.सी.डी. कोषांग के उमा शंकर मंडल, सोशल वर्कर शुभांकर मैत्रा व अन्य लोग शामिल थें। 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क