Date: 13/10/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 कृषक मित्रों की बैठक में बिभिन्न पहलुओं पर आंतरिक रूप से चर्चा 

10/13/2025 4:21:51 PM IST

24
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit by umesh tiwary .
 
Chatra  : शहर स्थित बाबा घाट मैदान में जिला कृषक मित्र महासंघ  प्रखंड अध्यक्ष के  चुनाव को लेकर कृषक मित्रों ने बैठक की।  इस बैठक की अध्यक्षता जिला कृषक मित्र महासंघ के जिलाध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह ने की। इस दौरान संघ में किसी भी प्रकार की हो रही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए  हर पहलुओं पर आंतरिक रूप से चर्चा की गई। तत्पश्चात चुनावी प्रक्रिया पूरी करते हुए कृषक मित्रों ने सर्व सम्मति से रामस्वरूप कुमार यादव के पक्ष में मतदान कर  पुनः  चतरा प्रखंड अध्यक्ष नियुक्त किया । राम स्वरूप यादव पूर्व में भी चतरा प्रखंड के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं इनके अच्छे कार्य शैली संघ के प्रति समर्पित सहयोगात्मक विचार धारा के चलते पुनः संघ ने मौका दिया ।मौके पर उपाध्यक्ष - भीम रजक, मुकेश गुप्ता, कलावती देवी, बसंत शर्मा, सचिव - पवन कुमार साव, मौलाना अजगर, कोषाध्यक्ष - बैजन्ती देवी, कमलेश कुमार वर्मा मीडिया प्रभारी - अजय राणा, मुकेश कुमार पाठक, महामंत्री - दिलीप सिंह  समेत  कई  संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
 
 
कोयलांचल लाइव चतरा से कमला पति की रिपोर्ट