Date: 13/04/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बीसीसीएल अधिकारियों की पायथन-आधारित डेटा एनालिटिक्स पर छह दिवसीय एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम आईआईटी (आईएसएम) में शुरू

4/7/2025 4:20:23 PM IST

38
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के मैनेजमेंट स्टडीज़ एवं इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के अधिकारियों के लिए पायथन-आधारित डेटा एनालिटिक्स पर एक छह दिवसीय मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम (एमडीपी) का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह प्रोग्राम दो चरणों में आयोजित किया गया—14 से 16 फरवरी और 21 से 23 मार्च, 2025—जिसमें बीसीसीएल के 20 से अधिक अधिकारियों ने भाग लिया और डेटा एनालिटिक्स में पायथन के मूलभूत सिद्धांतों और व्यावहारिक अनुप्रयोगों का प्रशिक्षण प्राप्त किया।इस प्रोग्राम के उद्घाटन सत्र की शोभा बढ़ाई प्रो धीरेज कुमार, डिप्टी डायरेक्टर, आईआईटी (आईएसएम) ने, जो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। प्रो जे. के. पटनायक, पूर्व निदेशक और मैनेजमेंट स्टडीज़ एवं इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग विभाग के वरिष्ठ फैकल्टी सदस्य, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। साथ ही प्रो सुखा रंजन समद्दार, एसोसिएट डीन (आरएंडडी), ने भी इस आयोजन में भाग लिया, जिससे कार्यक्रम को अकादमिक गहराई और सहयोग मिला।इस प्रोग्राम के संयोजक प्रोफेसर बिभास चंद्रा थे, जो मैनेजमेंट स्टडीज़ एवं इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग विभाग से हैं, और कंप्यूटर एंड ऑटोमेशन सेंटर के प्रिंसिपल सिस्टम्स इंजीनियर डॉ. कौशिक मोंडल सह-संयोजक के रूप में जुड़े रहे।इस एग्जीक्यूटिव डेवलपमेंट प्रोग्राम का उद्देश्य बीसीसीएल पेशेवरों की विश्लेषणात्मक क्षमताओं को पायथन-आधारित टूल्स और टेक्निक्स के प्रायोगिक प्रशिक्षण के माध्यम से सशक्त बनाना था, जिससे वे अपने-अपने क्षेत्रों में डेटा-आधारित निर्णय ले सकें।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क