Date: 13/04/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 रणजीत खाटू श्याम बाबा के दरबार राजस्थान के लिए तारापुर से पैदल रवाना , इनके जज्बा को बार बार सलाम  
 

4/12/2025 2:16:26 PM IST

32
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger  : मन में दृढ़ संकल्प हो अपने ईष्ट देव से मिलने को तो भक्त सारे परेशानियों का सामना करते हुए हजारों किलोमीटर की पैदल यात्रा करते इस भीषण गर्मी में भी भगवान के दरबार पहुंच ही जाते है। इसी क्रम में तारापुर के रणजीत खाटू श्याम बाबा के दरबार राजस्थान के लिय पैदल ही निकल पड़े । इनके जज्बा को बारम्बार सलाम।  कहा जाता है  कि " मन चंगा तो कठोती में गंगा "। दुनिया मे हर इंसान का  अलग अलग शौक होते है पर बिहार के सिटी ऑफ योग के नाम से जाने जाना वाला मुंगेर के तारापुर निवासी स्व .सुनील साव के बेटा रंजीत को धार्मिकों स्थलों का पैदल भ्रमण करना । इस बार रंजीत ने खाटू श्याम बाबा के दरबार राजस्थान के लिय तारापुर के खाटू श्याम मंदिर से पैदल ही निकल पड़े।  दो माह के लंबे समय के बाद वह लगभग 1200 किलोमीटर की दूरी तय कर वह खाटू श्याम बाबा के दरबार पहुंचेगा । रणजीत ने बताया कि वह इससे पूर्व अपने भाइयों और दोस्तों के साथ 2023 में वह केदारनाथ तो 2024 में बद्री नाथ का पैदल यात्रा कर चुके है। इस बार खाटू श्याम के दरबार में हाजरी लगाने वे अकेले ही निकल पड़े है। दो माह तक का समय लगेगा खाटू श्याम का दरबार तक पहुंचने में । यात्रा का एक ही मकसद है कि लोगों में भगवान के प्रति आस्था स्थापित हो , देश में शांति और सदभाव स्थापित हो । वहीं उसके इस यात्रा को ले लोगों ने अपनी शुभकामना दी । ताकि वह इस भीषण गर्मी में इस तरह के अनूठे यात्रा को सफल बना सके ।
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट