Date: 07/04/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

स्मार्ट फोन सरकार की  तौहफा नहीं बल्कि आंगनबाड़ी सेविकाओं की जरूरत : मंत्री 

4/7/2025 4:20:23 PM IST

27
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : झारखंड के आंगनबाड़ी केंद्र में काम कर रही सेविकाओं तक सरकार का स्मार्ट फोन पहुंचने लगा है। मांडर प्रखंड कार्यालय में सोमवार को राज्य की कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने 322 स्मार्ट फोन का वितरण आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच किया। इसमें मांडर प्रखंड की 167 और चान्हो प्रखंड की 155 सेविकाओं के नाम शामिल है। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि स्मार्ट फोन सरकार की तरफ से कोई तौहफा नहीं , बल्कि आंगनबाड़ी सेविकाओं की जरूरत है।  इस स्मार्ट फोन के माध्यम से वो महिला , बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग से जुड़ी योजनाओं को समय रहते धरातल पर उतार पाएंगी ।  चाहे वो पोषण ट्रैकिंग से जुड़ा काम हो या मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से जुड़ा निबंधन । अब वो स्मार्ट फोन की मदद से लाभुकों को इसका लाभ आसानी से दिला पाएगी ।  मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि चाहे वो किसी भी तरह की परिस्थिति हो ,  आंगनबाड़ी सेविकाओं के चेहरे पर हमेशा खुशी देखने को मिलती है ।  जबकि केंद्र सरकार की उपेक्षा की वजह से 13 माह से केंद्र की तरफ से मिलने वाली राशि उन्हें नहीं मिल पा रही है ।  झारखंड सरकार को केंद्र की तरफ से अलग - अलग योजना के मद में मिलने वाली राशि में 5 हजार करोड़ की कटौती की गई है। ये अच्छा संकेत नहीं है।  हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार आंगनबाड़ी सेविकाओं की बेहतरी के लिए हमेशा से प्रयारत रही है और आगे भी उनके लिए काम करती रहेगी ।  उन्होंने कहा कि राज्य में जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र की जगह पर नये आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण होना है ।  इसके लिए जल्द से जल्द सूची तैयार करने की जरूरत है ।  मांडर प्रखंड कार्यालय परिसर में अंचल अधिकारी चंचला कुमारी , CDPO सुजाता कुमारी , कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मांगा उरांव , जमिल मल्लिक, सेराफिना मिंज , सरिता तिग्गा , नसीम अंसारी , शमशुल शेख , हाजी फारुख सहित अन्य मौजूद थें। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क