Date: 08/04/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

19 व  20 अप्रैल को एक-एक घंटे का एयर शो नामकुम के आर्मी ग्राउंड में

4/7/2025 7:39:34 PM IST

6
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ranchi  : आगामी 19 और 20 अप्रैल को सुबह 9:45 से 10:45 तक एक-एक घंटे का एयर शो नामकुम के आर्मी ग्राउंड में किया जाएगा। यह एयरशो विश्वस्तरीय होगा और यह झारखंड के लिए ऐतिहासिक होगा, जिसमें वायु सेवा के जांबाज कई लड़ाकू विमान व अन्य विमान का ऐतिहासिक प्रदर्शन करेंगे।  यह जनता के लिए रोमांचक और प्रेरणा देने वाला क्षण होगा। श्री सेठ ने कहा कि इसकी पूरी तैयारी रक्षा मंत्रालय और वायु सेवा संयुक्त रूप से कर रहे हैं। इसकी तैयारी में वायु सेना ने जिला प्रशासन को भी शामिल किया है। इस एयर शो में राज्यपाल  संतोष गंगवार और मुख्यमंत्री  हेमंत सोरेन भी अतिथि के रूप में उपस्थित होकर, इसकी गरिमा बढ़ाएंगे। वहीं इसमें शामिल होने के लिए वायु सेवा प्रमुख ए० पी० सिंह को भी आमंत्रित किया गया है। 
 
 
रांची से कोयलांचल लाइव के लिए एन तिवारी  की रिपोर्ट