Date: 14/04/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मध्यान भोजन के चावल को कीड़ा लगा बोलकर नदी में दफनाया चावल से भरे बोरे को ,वीडियो हुआ वायरल 
 

4/13/2025 12:30:49 PM IST

79
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger :- मुंगेर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है । जिसमे एक व्यक्ति के द्वारा तालाब के किनारे चावल को दफनाते नजर आ रहा है । वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है की किस प्रकार चावल को तालाब के किनारे गड्ढा खोद दफनाया जा रहा है । मुंगेर मे एक व्यक्ति के द्वारा चावल को तालाब किनारे गढ्ढे मे दफनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वाइरल हो रहा है जब इस वीडियो का पड़ताल किया गया  तो यह वीडियो मुंगेर के धरहरा प्रखंड अवस्थित मध्य  विद्यालय पचरुखी के पीछे स्थित तलब का निकला जहां का यह वायरल वीडियो है । ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि वीडियो मे एक मजदूर बोरी में चावल भरकर विद्यालय परिसर के पीछे वाले रास्ते से तालाब के किनारे आता है तथा तालाब में गड़ढ़ा खोदकर उसमें  चावल को दबा देता है। यह सिलसिला लगातार कई बार किया गया। वहीं वीडियो में चावल  को तालाब में डाले जाने का कारण पूछे जाने पर मजदूर ने बताया कि यह मध्यान भोजन का चावल  है जिसमें में कीड़ा लग गया है। पर ग्रामीणों ने इसे अच्छा चावल बताया। पर जो मामला सामने आया वह अलग ही मामला है । इसमें पंचरुखी के प्रभारी प्रधानाध्यापक के द्वारा शिक्षकों ने ही चावल  की कालाबाजारी करते रंगे हाथों पकड़ा था। जिसमें आवंटित 37 बोरा चावल में मात्र 17 बोरा चावल  को विद्यालय में उतरवाया जा रहा था। जिसके बाद संबंधित मामले में डीपीओ सह तत्कालीन बीईओ ने एवं एमडीएम प्रभारी ने चावल  के स्टॉक का जांच किया था। जिसमें लगभग 26 बोरा के आसपास अतिरिक्त चावल  स्टॉक में पाया गया था। जिसका जांच रिपोर्ट बनाकर वरीय पदाधिकारी को भेज दिया गया था। वहीं चावल के स्टॉक का फिर से हेरफेर नहीं हो, इसके लिए तत्कालीन बीईओ के आदेश पर बीआरपी ने गोदाम में दो ताला लगा दिया था। और इसी चावल को प्रभारी के द्वारा वहां से हटा दफनाने कि बात सामने आ रही है।  हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि कोयलांचल लाइव नहीं करता । 
 
मुंगेर से  कोयलांचल लाइव के लिए मो इम्तियाज खान की रिपोर्ट