Date: 03/07/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सरकार की बेरुखी को और बर्दाश्त नहीं करेंगे सहायक अध्यापक 

4/13/2025 7:31:44 PM IST

101
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamtada  : सरकार के विरुद्ध जामताड़ा में सहायक अध्यापकों का विरोध तेज होती जा रही है। इस क्रम में आज गांधी मैदान जामताड़ा में झारखंड राज्य प्रदेश इकाई के निर्देश पर  शब्बीर अंसारी की अध्यक्षता में  बैठक हुई। इसमें सहायक अध्यापकों ने यह तय किया कि अब सरकार की बेरुखी को और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन सहायक अध्यापक अपना विरोध और तेज करेंगे। वहीं बैठक के दौरान  बताया गया कि हमारी प्रमुख मांगों में समान काम के लिए समान वेतन, अनुकंपा नियुक्ति में शिथिलता, 62 वर्ष की सेवा अवधि, स्वास्थ्य बीमा योजना और कल्याण कोष की सुविधा। मामले में सहायक अध्यापकों का आरोप है कि इलाज के अभाव में कई साथी अध्यापक अपनी जान गंवा चुके हैं फिर भी सरकार उनकी समस्याओं पर गंभीर नहीं ले है। वहीं दूसरी ओर, हिंदी साहित्य सम्मेलन, प्रयाग एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों से प्राप्त प्रमाण पत्र के आधार पर वर्षों तक सेवा दे चुके अध्यापकों को हटाने के निर्णय का भी विरोध करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि अब 19 अप्रैल को प्रस्तावित बैठक में जिले भर के सहायक अध्यापक भाग लेंगे और आंदोलन की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाएगा।
 
 
जामताड़ा से कोयलांचल लाइव के लिए निशिकांत मिस्त्री की रिपोर्ट