Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पत्रकार दुर्व्यवहार काण्ड में प्रशासन अपने स्तर से दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करेगा
 

4/26/2025 7:17:43 PM IST

66
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा ने शनिवार को धनबाद प्रेस क्लब के पदाधिकारियों के साथ वार्ता की।वार्ता के दौरान धनबाद प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने एडीएम को विगत 16 अप्रैल 2025 को रणधीर वर्मा चौक पर पत्रकारों के साथ हुए दुर्व्यवहार की पूरी घटना से अवगत कराया। साथ ही बताया कि 17 अप्रैल 2025 को घटना में शामिल लोगों के विरुद्ध धनबाद थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई है। लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।वहीं एडीएम ने इस संबंध में धनबाद थाना के इंस्पेक्टर राम नारायण ठाकुर से फोन पर बात की और मामले में की जा रही कार्रवाई की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की। एडीएम ने आश्वासन दिया कि पत्रकारों के साथ हुई घटना में जिला प्रशासन अपने स्तर से दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करेगा।बैठक में धनबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव झा, महासचिव अजय प्रसाद, वरीय पत्रकार  प्रियेश सिन्हा, वरीय उपाध्यक्ष  शशि भूषण राय, उपाध्यक्ष शरद पांडेय व सुरेंद्र यादव, सचिव  संजय चौरसिया, राम मूर्ति पाठक तथा मोहम्मद शाहिद मौजूद थें। 
 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क