Date: 15/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पुलिस गाड़ी की टक्कर से ग्रामीण की मौत ,आक्रोशित ग्रामीणों ने की गाड़ी को आग के हवाले
 

7/11/2025 5:43:04 PM IST

101
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Gya jee : गया जी के कोठी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस की गाड़ी की टक्कर से एक ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मेघास्थान गांव निवासी देवबली उर्फ बाबू चौधरी (40 वर्ष) के रूप में की गई है। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस गाड़ी को आग के हवाले कर दिया और पुलिस पर पथराव भी किया, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।खबर मिली है कि कोठी थाना की गश्ती टीम शराब तस्करी के संदेह में एक व्यक्ति का पीछा कर रही थी। इसी दौरान देवबली बाइक पर सवार होकर ईंट भट्ठा के पास खड़ा था। पुलिस को देखकर वह भागने लगा। पुलिस को शक हुआ कि वह शराब लेकर जा रहा है। पीछा करने के दौरान देवबली बाइक सेअसंतुलित होकर गिर पड़ा और पीछे से आ रही पुलिस की गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस की गाड़ी काफी तेज गति से चल रही थी और दुर्घटना के बाद पुलिसकर्मी गाड़ी लेकर भाग निकले। इसके विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और गश्ती वाहन में आग लगा दी। साथ ही, पुलिस टीम पर पथराव किया गया, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। घायलों का इलाज स्थानीय स्तर पर कराया गया है।मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। आक्रोशित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि पुलिस टीम शराब तस्करी के संदेह में पीछा कर रही थी, तभी यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 
 
गया जी से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट