Date: 19/04/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

झारखंड के तमाम राजकीय पॉलिटेक्निक मानव बल को लेकर खतरे में 
 

4/19/2025 4:37:52 PM IST

33
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : राजकीय पॉलिटेक्निक एवं महिला राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में मानव बल उपलब्ध कराने वाली एजेंसी अगर सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड रांची को निदेशक तकनीकी शिक्षा झारखंड ने ब्लैक लिस्ट कर दी है। जिससे धनबाद जिला सहित पूरे झारखंड के राजकीय पॉलिटेक्निक का प्रभावित होना तय है। निदेशक तकनीकी ने यह निर्णंय विभिन्न राजकीय पॉलिटेक्निक एवं राजकीय महिला पॉलीटेक्निक संस्थानों की शिकायतों को आधार बनाकर की है। इसमें शिकायत थी कि संबंधित एजेंसी कर्मियों को VDA की राशि से  कम राशि भुगतान कर रही थी।  इसके अलावा इपीएफ की राशि योगदान तिथि के अनुसार जमा नहीं हो रही थी। साथ ही ईएसआई कार्ड निर्गत करने में भी कटौती सहित त्रुटियों की बात सामने आई। संबंधित तमाम मामले विभागीय जांच के दौरान भी पुष्टि में आ गई। विदित हो कि संबंधित एजेंसी का काम बंद करने का निर्णंय तो हो गई तथा इससे शिकायत करने वाले संस्थानों में खुसी भी है। पर गौरतलब बात यह है कि संबंधित एजेंसी के विकल्प में कोई अन्य एजेंसी या व्यवस्था अब तक दिखाई नहीं पड़ती। स्वभाविक रूप से इसका असर पूरे झारखंड के राजकीय पॉलिटेक्निक पर पड़ना तय है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस संवेदनशील मामले कोई विभागीय अधिकारी टीका टिप्पणी करने के पक्ष में भी नहीं है। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क