Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

और पुलिस का दारोगा के कमरे में फांसी लगाने से विभागीय महकमे में मची खलबली  
 

4/22/2025 5:26:40 PM IST

28
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad : आम लोगों का फांसी लगाना सामान्य बात है लेकिन वही फांसी कोई पुलिस का दारोगा लगा ले तो वह महत्वपूर्ण हो जाती है। ऐसी घटना को लोग बड़ी चाव से सुनते हैं। जहानाबाद में एक दरोगा के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिए जाने के बाद पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है। जहानाबाद के मखदुमपुर प्रखण्ड के वाणावर पर्यटन थाना से हैरान करने वाली  घटना सामने आई है।  वाणावर पर्यटन थाना में तैनात एसआई परमेश्वर पासवान ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली। एसआई परमेश्वर पासवान ने अपने कमरे के पंखे में फांसी लगाकर खुदकुशी की है।  पुलिस के अधिकारी इसे डिप्रेशन में उठाया गया कदम बता रहे हैं। दरअसल वाणावर थाने में सोमवार को तकरीबन शाम चार बजे थाने के कमरे में एसआई परमेश्वर पासवान का शव पंखे से लटका देख गया।  जिसके बाद वहां खलबली मच गयी । आनन-फानन में इसकी जानकारी एसपी अरविंद प्रताप सिंह और एसडीपीओ संजीव कुमार को दी गई।  घटना की सूचना मिलते ही एसपी अरविंद प्रताप सिंह एसडीपीओ घोसी संजीव कुमार, और एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की गंभीरता से जांच की।इधर मौके पर मौजूद घोसी एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि एसआई परमेश्वर पासवान मूल रूप से सुपौल जिले के राघोपुर थाना के रहने वाले थे और वे आंत की गंभीर बीमारी से ग्रसित थे, जिन्हें अपने इलाज में काफी खर्च हुआ था और इन्हीं सब वजह से वे काफी परेशान चल रहे थे।  साथ ही उन्होंने बताया कि ये पूर्व में भी लंबी छुट्टी पर रहे थे। एसडीपीओ के मुताबिक सोमवार को भी उनकी छुट्टी स्वीकृत की गई थी, लेकिन सवाल यह भी उठता है कि अगर उनकी छुट्टी स्वीकृत हो गई थी तो उन्होंने घर जाने के बजाए पंखे से लटक कर सुसाइड क्यों किया? उन्होंने बताया कि इस मामले की परिजनों को खबर दे दिया गई है।  बहरहाल पुलिस परिजनों का इंतजार कर रही है ।  उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।  घटना के बाद पूरे थाने का माहौल गमगीन बना हुआ है।  इस घटना के बाद पुलिस ने दरोगा के परिवार वालों को सूचित कर दिया है यह घटना बीते रात्रि की है।
 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट