Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

राष्ट्रीय जनता श्रमिक संघ का सेल जीतपुर खदान को बंद करने का निर्णय वापस 
 

4/23/2025 3:41:04 PM IST

53
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : सेल जीतपुर खदान को बंद करने का निर्णय वापस ले लिया गया है। राष्ट्रीय जनता श्रमिक संघ के महामंत्री अवधेश कुमार एवं संयुक्त महामंत्री उदय शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल झारखंड विधान  सभा पर्यावरण संरक्षण समिति के धनबाद दौरे पर आए को ज्ञांपन के माध्यम से दी है। दौरे पर आए सदस्य बड़का गांव विधायक रौशन लाल चौधरी को यह ज्ञांपन दी गई है। ज्ञापन  में उल्लेख  है कि अपने चहेते संवेदक को 800 करोड़ के पेनाल्टी से बचाने के लिए स्थानीय प्रबंधन ,डीजीएमएस और सीएमएफआर का हवाला देकर सुनियोजित साजिश के तहत कोलियरी बन्द कर इसे लिपा पोती करना चाहती है । जिससे राष्ट्रीय संपत्ति उच्च कोटि के वाशरी ग्रेड टू का लगभग पचास मिलियम टन कोयले की क्षति होगी । नेता द्वय ने पत्र में पाँच  विन्दुओ पर प्रमुखता से प्रकाश डाला है । साथ ही मामले की उच्च स्तरीय केंद्रीय इन्वेंशन ब्यूरो से जाँच की माँग की है ।मौके पर जीतपुर शाखा सचिव रंजीत यादव  गुड्डू  अध्यक्ष  संजय बहादुर फैजान करीम के अलावे  दर्जनो लोग मौजूद थे ।. 
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क