Date: 13/12/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

आतंकी हमला कांड के विरोध में बी.आई.टी. सिंदरी में निदेशक के नेतृत्व में  विरोध प्रदर्शन 
 

4/27/2025 3:23:57 PM IST

143
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Sindri  : जम्मू कश्मीर पुलगामा आतंकी हमला कांड के विरोध में आज बिरसा प्रौद्योगिकी संस्थान (बी.आई.टी.) सिंदरी के छात्रों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का प्रदर्शन किया। मौके पर कैंडल मार्च करके उक्त आतंकी हमले में मारे गए लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर निकली मौन जुलूस संस्थान के प्रशासनिक भवन से निकलकर संस्थान परिसर में हीं विभिन्न इलाकों का परिभ्र्रमण कर उनके प्रति श्र्द्धांजलि अर्पित की। उक्त विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से संस्थान के  निदेशक डॉ. पंकज राय, प्रतिष्ठित प्रोफेसरों में प्रो. (डॉ.) घनश्याम और प्रो. आर.के. वर्मा के साथ, इस मौन लेकिन शक्तिशाली प्रदर्शन में छात्रों के साथ शामिल हुए। मौके पर संस्थान के निदेशक पंकज राय ने कहा कि यह मामला राष्ट्रीय स्तर का है इसलिए संस्थान के तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर अपनी भागेदारी दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित से जुड़े इस मुद्दे पर हमारा संस्थान शुरू से हीं एकजुट है ,रहा है ,और आगे भी रहेगा । 
 
 
झरिया से कोयलांचल लाइव के लिए शिवम पांडेय की रिपोर्ट