Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पेंटिंगविंग बी.आई.टी सिंदरी ने कराया पेंटिंग प्रतियोगिता

17/04/2019

7994

बी.अाई. टी सिंदरी के छात्रों द्वारा संचालित कलाकृति क्लब पेंटिंग विंग ने अंतर- विद्यालय कलाकृति प्रतियोगिता "क्रिएशंस'19" का सरस्वती विद्या मंदिर सहारपुरा में पहले फेज का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस प्रतियोगिता के 2 भाग थे "आर्टोत्सव" जो एक पेंटिंग, स्केचिंग, ड्रॉइंग प्रतियोगिता है और "क्राफ्टमैन" जिसमें प्रतियोगियों को क्राफ़्ट बनाना है। प्रतियोगियों को 2 भागों में बाटा गया, जूनियर ग्रुप कक्षा 5 से 7, सीनियर ग्रुप कक्षा 8 से 10।इस प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर, सहरपुरा के कुल 90 छात्रों ने हिस्सा लिया और अपने हुनर  दमदार प्रदर्शन किया।

स्कूल के शिक्षक ओम प्रकाश जी और उमेश दुबे जी ने पेंटिंग विंग के इस प्रयास की  सराहना की और कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए जिससे छात्रों के हुनर का विकास हो और अपने सामर्थ्य को प्रदर्शित करने के लिए उन्हें बड़ा मंच प्रदान हो। "क्रिएशंस'19" सिंदरी के विभिन्न विद्यलयों में आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम में सौरभ, तृषिता, आयुष, अभिलाषा तिवारी, अभिषेक आश, अमन, अर्चना, शुभम आदि उपस्थित थे।