Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

और मजबूरन देशी कट्टा चमकने की वायरल वीडियो को लेकर पुलिस को होना पड़ा शख्त 
 

4/28/2025 3:36:33 PM IST

56
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger  : कभी कभी मन बढ़ने का बुरा प्रभाव भी सामने आ जाता है। गंगटा थाना अंतर्गत एक गांव में देशी कट्टा लहराना संबंधित युवकों पर भारी पड़ गई है। उक्त वायरल वीडियो गंगटा पुलिस के हाथ लगने के बाद क्षेत्र  की हलचल पर विभाग का रुख देखते हुए गंगटा थाना प्रभारी को अपनी साख पर चोट पहुंचते देख उन्हें यह कड़ा रुख अपनाना पड़ा। वायरल वीडियो गंगटा पुलिस के हाथ लगतें हीं पुलिस रेश हो गई।इस मामले में पुलिस ने वीडियो की सत्यता की जांच करते  हुए दो युवक को गिरफ्तार किया। इधर इस संबंध में जानकारी देते हुए हवेली खड़गपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि फायरिंग करते एवं हथियार लहराते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी।  जिसकी जानकारी जब गंगटा थानाध्यक्ष राहुल कुमार को मिली तो पुलिस ने स्थानीय चौकीदार एवं लोगों से पहचान कर दो लोगों को हिरासत में लिया । गिरफ्तार में लिए गए युवक बनहरा पंचायत के मगहियाचक  निवासी शंभू सिंह के पुत्र रौनक कुमार एवं नीलांबर सिंह के पुत्र आयुष कुमार से कड़ी पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल किया इसके पश्चात पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट