Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 7 एवं 14 मई को होगा मुंगेर सिविल सर्जन कार्यालय मे विकलांगता चयन बोर्ड का आयोजन 
 

5/7/2025 4:12:05 PM IST

33
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger : पटना हाइ कोर्ट के निर्देश पर मुंगेर मे सदर अस्पताल के सिविल सर्जन कार्यालय मे विकलांगता चयन बोर्ड का किया गया। इसमें च सदस्यीय डॉक्टरों की  टीम ने जिला भर से 72 विकलांगों कि पहचान की। उच्च न्यायालय  के निर्देश पर मई माह के 7 एवं 14 मई को विकलांगता चयन बोर्ड का आयोजन किया जाएगा। हाइ कोर्ट के निर्देश पर मुंगेर सदर अस्पताल स्थित सिविल सर्जन डॉ० बिनोद कुमार सिंहा के कार्यालय परिसर मे "पहचान" कार्यक्रम के तहत जिला भर से आए 72 विकलांगों का निःशुल्क जांच कर UDID कार्ड बनवाया गया। पांच सदस्यीय डॉक्टरों कि टीम ने जिला भर से आए 72 विकलांगों कि जांच की,इस जांच शिविर में उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ० रमन कुमार, नेत्र विशेषज्ञ डॉ० रईस, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ० निरंजन कुमार, आंख-कान-नाक एवं गला रोग विशेषज्ञ डॉ० किश्तों  के साथ सिविल सर्जन डॉ० बिनोद कुमार सिंहा शामिल थे। उच्च न्यायालय के निर्देश पर विकलांगता जांच शिविर मई माह के 7 एवं 14 मई को लगाया जाएगा।
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट