Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 सदर अस्पताल का जिलाधिकारी ने की औचक निरीक्षण ,पकड़ी कई खामियां 

5/8/2025 6:17:41 PM IST

44
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger  : मुंगेर सदर अस्पताल में लगातार मिल रही अनियमित की शिकायत के बाद जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल के कई चिकित्सक तथा स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित पाए गए, जिलाधिकारी उपाधीक्षक कार्यालय से अनुपस्थित पाए गए कर्मियों के रजिस्टर का फोटो खींचकर अपने साथ ले गए । इस दौरान जिलाधिकारी ने उपाधीक्षक कार्यालय इमरजेंसी वार्ड ओपीडी प्रसव वार्ड जांच घर का जायजा लिया और मरीजों से पूछताछ कर उनके साथ होने वाली कठिनाई के संबंध में जानकारी ली। सदर अस्पताल में बरसों बाद मिले सर्जन चिकित्सक की स्थापना चर्म रोग विशेषज्ञ के तौर पर होने की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को सर्जरी के लिए ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया। ओपीडी में भव्या एप के तहत मरीज को चिट्ठा काटने में एंड्राइड मोबाइल नहीं रहने के कारण किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो इसका समाधान करने का निर्देश डीपीएम को दिया। बाद मे जिलाधिकारी ने बताया कि लगातार मिल रही अनियमित की शिकायत पर उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान कई डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित पाए गए हैं जिनसे स्पष्टीकरण करते हुए आवश्यक कार्रवाई किए जाने की बात कही।
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट