Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

एयर स्ट्राइक को लेकर रेलवे स्टेशन ,बस स्टॉप एवं हवाई अड्डा में चली सघन जांच अभियान
 

5/8/2025 6:58:48 PM IST

49
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ara  : भारत के द्वारा पाकिस्तान के ऊपर किए गए एयर स्ट्राइक को लेकर चारों तरफ अलर्ट है।  खासकर रेलवे स्टेशन ,बस स्टॉप एवं हवाई अड्डा, समेत सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।  वही आरा रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा के मद्दे नजर रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। आरा रेलवे स्टेशन के आरपीएफ पोस्ट कमांडर दीपक कुमार के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है । इसमें आरपीएफ के अधिकारी और जवान यात्रियों के बैग झोला समेत अन्य चीजों की मेटल डिटेक्टर के माध्यम से जांच की जा रही है ताकि कोई भी यात्री संदिग्ध वस्तु लेकर रेलवे स्टेशन पर नहीं पहुंच सके। वही पूरे देश में एयर स्ट्राइक के बाद सुरक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी किया गया है एवं सार्वजनिक स्थलों पर अलर्ट घोषित किया गया है। उसको लेकर आरपीएफ के जवानों ने घूम-घूम कर रेलवे प्लेटफार्म पर यात्रियों के सामानों की जांच की।  इस मौके पर पोस्ट कमांडर दीपक कुमार सहायक और निरीक्षक केके राय ,प्रधान आरक्षी एके मिश्रा ,सुधीर कुमार ,उपेंद्र कुमार ,राकेश कुमार तथा लाल साहब यादव समेत काफी संख्या में आरपीएफ के जवान मौजूद थें। 
 
 
आरा से कोयलांचल लाइव के लिए आशुतोष पांडेय की रिपोर्ट