Date: 13/12/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

हाथों में हथियार लेकर डांस करते बच्चों ने ताजी कर दी बाबू कुंवर सिंह की याद 
 

5/12/2025 5:59:00 PM IST

199
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad : " जवनवा जवनवा जवनवा, बाबू कुंवर सिंह त बड़ा मरदनवा " राष्ट्रभक्ति में भोजपुर आरा के इस चर्चित नाम को भला कौन नहीं जानता। लेकिन इन दिनो जहानाबाद के भेलावर थाना अंतर्गत  बारा टोला-कोठियां गांव में डीजे की धुन पर नाबालिगों का हाथों में हथियार लेकर डांस  करना चर्चा का विषय बना हुआ है। और इसने वीर कुंवर सिंह की याद ताजी कर दी है।  हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि कोयलांचल लाइव नहीं करता है।वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि डीजे की धुन पर हाथों में हथियार लिए नाबालिग बच्चे आगे बढ़ रहा है। बड़ी संख्या में लोग भोजपूरी गाने पर डांस करने में लोग मशगूल हैं, लेकिन नाबालिक हाथ में पिस्टल लेकर भोजपुरी गानों पर सबसे आगे बढ़ कर डांस करता हुआ दिख रहा है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। नाबालिक की पहचान बारा टोला कोठिया गांव निवासी के रूप में की जा रही है। बताया जाता है कि 01 मई को गांव में एक शादी समारोह का आयोजन था। जहां शादी समारोह में नाबालिग डीजे की धुन पर अपने साथियों और ग्रामीणों के साथ डांस कर रहा है। पिस्तौल के साथ बेधड़क डांस कर रहा बालक का यह वीडियो 12 दिन पुराना बताया जा रहा है। वही वायरल वीडियो में नाबालिक के हाथ में पिस्टल देखकर लोग हैरान हैं। इतनी छोटी उम्र में हाथ मे पिस्तौल लेकर डांस करते देख लोग उसकी मासूमियत पर सवाल उठाते हुए उसके परिजनों को इसका जिम्मेवार बता रहे हैं। इधर वीडियो वायरल होने के बाद एसडीपीओ-02 संजीव कुमार ने बताया कि एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे एक छोटा बच्चा हाथों में पिस्तौल लेकर डांस करते दिख रहा है। उक्त वीडियो की जांच की जा रही है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कुछ लोगो को चिन्हित भी कर लिया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट