Date: 13/12/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

ट्रक और बाइक में भिषक टक्कर,पिता-पुत्री की हुई मौत
 

5/25/2025 1:03:11 PM IST

181
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

 

औरंगाबाद : औरंगाबाद में ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया जिससे कि पिता और पुत्री की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं मां और एक बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है घटना जम्हो थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव के समीप की है बताया जाता है कि बगरे  गांव से एक बाइक पर सवार होकर पति पत्नी और दो बच्चे शंकरपुर गांव जा रहे थे तभी तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने बाइक सवार को रौंध दिया जिससे कि घटनास्थल पर ही पिता और पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई। वही मां और एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिसे आनन फानन में इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया जहां की उसका इलाज चल रहा है घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।
 
कोयलांचल लाइव के लिए औरंगाबाद से रुपेश की रिपोर्ट