Date: 13/12/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बस स्टैंड के पास गोलीबारी, एक युवक को लगी गोली,पुलिस जांच में जुटी 

12/12/2025 1:39:53 PM IST

74
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Aara : नवादा थाना क्षेत्र के व्यस्त बस स्टैंड इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दो छात्र गुटों के बीच झड़प मारपीट में बदल गई। बात बढ़ी तो एक पक्ष ने अचानक गोली चला दी और वही गोली जाकर लगी मैट्रिक के छात्र आशीष कुमार को। 17 वर्षीय आशीष कुमार अजीमाबाद थाना क्षेत्र का रहने वाला है और आरा के  टोला में अपने मामा के घर रहकर पढ़ाई करता है। 2026 में उसे मैट्रिक की परीक्षा देनी है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लगभग 10 लड़कों का समूह वहां मौजूद था, जिनमें से ही एक ने गोली चलाई। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। फिलहाल घायल छात्र का इलाज जारी है और पुलिस बस स्टैंड में हुई फायरिंग के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। आरा नवादा थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ती घटनाओं ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
 
आरा से कोयलांचल लाइव के लिए आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट