Date: 13/12/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

फौजी की सोते में निर्मम हत्या, आख़िर कब थमेगी जहानाबाद में हत्याओं का दौर ?
 

5/30/2025 6:33:38 PM IST

148
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad  : आख़िर कब थमेगी जहानाबाद में हत्याओं का दौर ? ताजा मामला जहानाबाद शहर के राजा बाजार मोहल्ले की है।  राजाबाजार स्थित सत्संग नगर में एक फौजी की घर में सोते समय निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सलारपुर गांव (थाना शकूराबाद) निवासी ऋतु शर्मा के रूप में हुई है। वर्तमान में वह अपने इसी सत्संग नगर स्थित भाड़े की मकान में सो रह रहे थे तभी देर रात अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर उनकी हत्या कर दी।घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। नगर थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है, लेकिन हर पहलू पर जांच की जा रही है। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने इस तरह की घटना पर चिंता जताते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि लगातार हत्यारे के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है घटना का कारण क्या है जल्द ही पता चल जाएगा। परिजन का कहना है कि उनका किसी से कोई झगड़ा नहीं था फिर आखिर किस वजह से और क्यों व कैसे हत्या हुई इसका अब तक खुलासा नहीं हुई है। इस बारे में पुलिस के पास भी कोई कारगर जवाब नहीं मिल रहा है। 
 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट