Date: 21/07/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 जमीन विवाद में युवक की हुई दिनदहाड़े हत्या  ,मौके पर पहुंची पुलिस  
 

5/31/2025 11:38:42 AM IST

101
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
NALANDA : बिहार के नालंदा में हत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार सुबह पेंटर की हुई दिनदहाड़े हत्या की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं थी कि एक और युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. 24 घंटे के भीतर हुए डबल मर्डर से बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है.
नालंदा में युवक की गोली मारकर हत्या: ताजा मामला चिकसौरा थाना क्षेत्र के हुराड़ी गांव का है, जहां शौच कर लौट रहे युवक को गोली मार दी गई. बदमाशों ने पूर्व से घात लगाकर युवक के सिर में पीछे से गोली मारी और भाग निकले. घटना शुक्रवार देर शाम की है.
घर लौटने के दौरान सिर पर मारी गोली : मृतक की पहचान नंद किशोर प्रसाद के 40 वर्षीय पुत्र शिव कुमार उर्फ सिकु के तौर पर की गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक शिव कुमार खेत से शौच कर घर लौट रहे थे, तभी पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने पीछे से सिकु के सिर में गोली मार दी.
मौके से भागा अपराधी : गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े तब तक अंधेरे का फ़ायदा उठाकर बदमाश फरार हो गया था, जिसके बाद घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
भतीजे की हत्या का बदला ! : सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले साल 14 नवंबर को जमीन विवाद में भतीजा फंटूश कुमार की गोली मारकर हत्या हुई थी, उस हत्याकांड में चाचा शिव कुमार को आरोपी बताया गया था. उसी हत्या के प्रतिशोध में शिव कुमार की हत्या हुई है.
पड़ोसी पर हत्या का आरोप: वहीं, घटना के संबंध में थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट चुकी है. मृतक के परिजन पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं.
"मृतक की पत्नी ने 7 नामजद के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. FSL की टीम घटनास्थल पर पहुंच साक्ष्य संकलन कर रही है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क