Date: 22/07/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

विदेशी फंडिंग से चल रहा था धर्मांतरण रैकेट, 6 राज्यों में छापेमारी, 10 आरोपी पकड़े गए

7/21/2025 4:23:50 PM IST

12
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अवैध धर्मांतरण के खिलाफ जारी सख्त रुख को बरकरार रखते हुए एक और बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। आगरा पुलिस ने देश के छह अलग-अलग राज्यों से दस आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो युवतियों को बहलाकर, कट्टरपंथी सोच और प्रलोभन के जरिए अवैध रूप से धर्मांतरण कराने के आरोप में शामिल हैं। आगरा में पकड़े गए धर्मांतरण गिरोह की जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। जांच-पड़ताल में सामने आया है कि यह गैंग लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था, जो ISIS के पैटर्न पर काम कर रहा था। विदेशों से मिलने वाली फंडिंग के जरिए भारत में लव जिहाद और ब्रेनवॉश कर लड़कियों को कट्टरता की ओर धकेला जा रहा था।
अंतरराष्ट्रीय फंडिंग से चल रहा था धर्मांतरण रैकेट
डीजीपी राजीव कृष्ण ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेशभर में ‘मिशन अस्मिता’ अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान अवैध धर्मांतरण से जुड़ा यह बड़ा नेटवर्क सामने आया। जांच में सामने आया है कि इस गिरोह को कनाडा, अमेरिका और दुबई से करोड़ों रुपये की अंतरराष्ट्रीय फंडिंग मिल रही थी। गैंग की फाइनेंस गोवा की रहने वाली आयशा उर्फ एसबी कृष्णा थी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आयशा विदेश से आने वाली फंडिंग को देशभर में बांटने का काम करती थी। जांच में सामने आया है कि कनाडा में बैठा सैयद दाउद अहमद फंडिंग को डायरेक्ट भारत में आयशा के खातों में भेजता था। आयशा का पति शेखर राय उर्फ हसन अली कोलकाता में बैठकर काम करता था, वह गैंग का लीगल एडवाइजर था। वह भी अरेस्ट हो चुका है। वह धर्मांतरण से जुड़े कानूनी दस्तावेज तैयार करवाने और कागजी कार्रवाई पूरी करने का जिम्मा संभालता था। यह पैसा भारत में धार्मिक कट्टरता फैलाने, युवतियों को फंसाने और उनका धर्म परिवर्तन कराने जैसे कार्यों में खर्च किया जा रहा था। पुलिस ने यह भी बताया कि यह गिरोह ISIS के कट्टरपंथी मॉड्यूल की तर्ज पर ही काम कर रहा था। उनके तौर-तरीके, फंडिंग चैनल और नेटवर्किंग उसी शैली में संचालित हो रही थी। गिरफ्तार किए गए 10 आरोपियों में एक युवती भी शामिल है, जो अन्य लड़कियों को फुसलाने में सक्रिय भूमिका निभा रही थी।
इससे पहले छांगुर बाबा का पर्दाफाश
हाल ही में छांगुर उर्फ जमालुद्दीन के अवैध धर्म परिवर्तन के सिंडिकेट का यूपी STF व ATS द्वारा पर्दाफाश करते हुए नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है। यह अभियान जिहाद के नाम पर अन्तर्राष्ट्रीय जिहादी फंडिंग प्राप्त करने, Radicalization करने व राष्ट्रीय सुरक्षा में सेंध लगाने के उद्देश्य से लव जिहाद अवैध धर्मान्तरण, डार्क वेब व अन्य नेटवर्क के जरिए गम्भीर अपराधों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध है।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क