Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

आंध प्रदेश में हुए 64 वा राष्ट्रीय स्कूल चैंपियनशिप में धनबाद के ज्योति व मधु ने लहराया परचम

19/05/2019

7358

सुदामडीह :  आंध प्रदेश में आयोजित 64 वा राष्ट्रीय स्कूल चैम्पियनसिप  में झारखंड की ओर से खेल रही धनबाद की दो खिलाड़ी ज्योति व मधु कुमारी उम्दा प्रदर्शन कर धनबाद सहित झारखंड का नाम रौशन किया है । रविवार को लौटने के दौरान भव्य स्वागत किया गया। झारखंड टीम में दोनों बहन मधु कुमारी व ज्योति भाग इस प्रतियोगिता में भाग लिया और तीसरा स्थान लाकर गौरव  प्राप्त किया है । ज्योति कुमारी ने कंपाउंड में वर्ग में बेस्ट धनुर्धर बनी है। मधु तीसरा स्थान प्राप्त किया है। सहिस एकता एसोसिएशन के विकास कुमार सहिस सहित स्थानीय लोगों ने स्वागत किया गया । घर पहुचने पर माँ सहित परिजनों ने आरती उतारी और पुत्री का तिलक लगाकर और बेहतर प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया है। ज्योति व मधु के पिता संतोष कुमार ने बताया कि दोनों पुत्री कई वर्षों से टाटा स्टील डिगवाडीह फीडर सेंटर में कोच शमसाद के निदेशन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है इसके पहले से कई मैडल जीत चुकी है । दोनों बहनों का लक्षय है कि ओलोम्पिक में पहुँचकर झारखंड से प्रतिनिधित्व करे।