Date: 03/04/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव, 2025 का हुआ विस्तार , बढ़ी  23 मार्च 2025 के दोपहर 2 बजे तक का समय 

3/18/2025 5:34:34 PM IST

107
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad  :मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव, 2025 का आयोजन का विस्तार कर 23 मार्च 2025 के दोपहर 2 बजे तक  कर दिया गया है। इसमें छठ वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी कर सकते हैं। बिहार राज्य के 06 वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के बीच स्थानीय खेलों से लेकर विश्व स्तर के खेलों स्पर्धा हो रही है। तिथि विस्तार के बाद,इस कार्यक्रम के प्रथम चरण में पहले राउंड में 23 मार्च 2025 को 4:00 बजे अपराह्न से ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में पंजीकृत टीम में भाग लेंगे। क्विज का समय 1 घंटे होगा। वहीं दूसरे राउंड में जिसका आयोजन 24 मार्च 2025 को होगा, पुनः 4:00 बजे अपराह्न से 5:00 बजे अपराह्न तक ऑनलाइन क्विज में टीमें हिस्सा लेंगे। तीसरे राउंड में जिसका आयोजन 25 मार्च 2025 को किया जाएगा ऑनलाइन माध्यम से ही 4:00 बजे अपराह्न से 5:00 बजे अपराह्न तक टीमें ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में भाग लेंगे। वहीं जिला स्तर प्रथम चरण  के चौथे राउंड में , जिसका आयोजन 26 मार्च को किया जाएगा । संध्या 4:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक टीम पुनः ऑनलाइन माध्यम से ही क्विज प्रतियोगिता में भाग लेंगे।  
 
 कैसे करें आवेदन::
प्रतियोगिता के लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर https://bssa.crypticsingh.com/registration के माध्यम से निशुल्क ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है। पंजीकरण के लिए एक टीम की तरह पंजीकरण करना होगा। टीम में दो सदस्य होंगे ,जिनकी जानकारी एक ही फॉर्म में समर्पित करना अनिवार्य है।
 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट