Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

खेल के प्रति बच्चों के बीच पहल नामक संस्था ने लगाया शिविर , शिविर के सरकारी व गैर सरकारी बच्चों ने लिया भाग

20/05/2019

7359

पलामू :  - पहल ट्रस्ट द्वारा ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पलामू के पुलिस लाइन स्टेडियम में किया गया है । यह शिविर 20 मई से 29 मई तक चलेगा,खेल का उदघाटन पहल ट्रस्ट के अध्यक्ष अविनाश देव झारखंड सरकार माटी कला बोर्ड के सदस्य ने दीप प्रज्वलित कर किया । इसके बाद बारी बारी से  खिलाड़ी से परिचय किया । नारियल फोड़ कर खेल का शुरूवात किया गया । इस ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में पलामू जिले के हर प्रखंड से सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों से आए बच्चे भाग ले रहे हैं ।

इस शिविर में  एथलेटिक्स वॉलीबॉल खो -  खो कबड्डी का प्रशिक्षण बच्चों के बीच  दिया जा रहा है ।पहल ट्रस्ट के अध्यक्ष अविनाश देव ने बताया कि पलामू में बच्चों को खेल की प्रतिभा को बढ़ाने के लिए एक अच्छी प्रशिक्षण देना जरूरी होता है ताकि बच्चे खेल की दुनिया में अपना और अपने स्कूल का नाम रोशन कर सके ।खेल खिले और पलामू खिले का नारा दिए ।