Date: 31/07/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़,6 दलालों और 3 ग्राहकों को किया गिरफ्तार 

6/5/2025 12:46:08 PM IST

134
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Odisha :पुलिस ने बुधवार को ओडिशा के बालासोर जिले का तालसरी समुद्र तट में कई होटलों में छापेमारी की और सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। छापेमारी के दौरान 10 लड़कियों (सेक्स वर्कर) को बचाया गया, जबकि 6 दलालों और 3 ग्राहकों को गिरफ्तार किया गया।  रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बुधवार को तालसरी  मरीन पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में कई होटलों में छापेमारी की और सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया हैं। इन छापेमारी के दौरान कम से कम 10 लड़कियों को छुड़ाया गया, जबकि 3 ग्राहकों के साथ 6 बिचौलियों को गिरफ्तार किया गया। ग्राहक कथित तौर पर आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। पुलिस द्वारा मामले की जांच आगे जारी हैं।  पुलिस ने किया कई सारे चीजों को बरामद इस रेड के दौरान पुलिस ने कई सारे चीज बरामद की हैं। 1 प्रवेश रजिस्टर,1लॉज नोट बुक,17 मोबाइल फोन, कई सारे उपयोग कंडोम बरामद किया गया  हैं। पुलिस ने किया करवाई पीड़ितों और आरोपियों को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया हैं, साइंटिफिक टीम का उपयोग किया गया हैं।  ASO ने घटनास्थल का दौरा किया और घटनास्थल के कमरों से इस्तेमाल किए गए कंडोम और बिना इस्तेमाल किए गए कंडोम बरामद किए। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं , और उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। पीड़ितों को आश्रय के लिए स्वाधार भेजा जाएगा।
 
 
ओडिशा से कोयलांचल लाइव के लिए सतीश कुमार दास की रिपोर्ट