Date: 12/07/2025 Saturday
ABOUT US
ADVERTISE WITH US
Contact Us
Koylanchal Live
बड़ी खबरें
देश प्रदेश
राज्य
MUMBAI
महाराष्ट्र
गुजरात
उत्तराखंड
पश्चिम बंगाल
तमिलनाडु
ओडिशा
पंजाब
झारखण्ड
उत्तर प्रदेश
जम्मू कश्मीर
दिल्ली
आंध्र प्रदेश
बिहार
छत्तीसगढ़
MADHYA PRADESH
राजधानी
रांची
पटना
लखनऊ
राजनीति
अपराध जगत
स्पोर्ट्स
वर्ल्ड न्यूज़
बिज़नेस
इंटरटेनमेंट
कोयलांचल लाइव TV
फोटो गैलरी
राजगंज डिग्री कॉलेज में निवर्तमान शासी निकाय अध्यक्ष के संरक्षण में हो रही जमकर लूट : विशाल महतो
6/6/2025 2:12:30 PM IST
87
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad :
राजगंज डिग्री कॉलेज में निवर्तमान शासी निकाय अध्यक्ष सह टुंडी विधायक के संरक्षण में पूर्व प्राचार्य एवं बरसर के द्वारा बड़े पैमाने में वित्तीय अनियमितता और अवैध निकासी कर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है। यह आरोप आजसू छात्र संघ के प्रदेश महासचिव विशाल महतो ने आज हिराक रोड स्तिथ ब्लू इन होटल में एक प्रेस वार्ता में लगाया है। उन्होंने कहा कि कॉलेज में अवैध रूप से नियुक्त एक शिक्षक आज भी कार्यरत है जिस पर शासी निकाय के अध्यक्ष सह टुंडी विधायक का संरक्षण होने के कारण उस पर कोई कार्रवाई अब तक नही किया गया। जबकि विश्वविद्यालय द्वारा गठित जांच समिति के द्वारा यह प्रमाणित किया जा चुका है कि उस शिक्षक का मास्टर डिग्री में 49 प्रतिशत है जो कि यूजीसी के नियमानुसार वे अयोग्य है।एक माह पूर्व निवर्तमान प्राचार्य के रिटायरमेंट हो चुका तबसे प्राचार्य का पद रिक्त है। उस कॉलेज में बड़े पैमाने में हुए वित्तीय अनियमितता एवं भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए शासी निकाय अध्यक्ष सह टुंडी विधायक के द्वारा सभी नियमो को ताक में रखकर अपने चहेते कनीय (जूनियर) शिक्षक जीवाधन महतो जी को प्रभारी प्राचार्य घोषित कर दिया गया। जबकि वहाँ के शासी निकाय के निवर्तमान सचिव के द्वारा नियमानुसार सबसे वरीय शिक्षक डॉ राशु चंद्र महतो को प्रभारी प्राचार्य के रूप में नियुक्ति कर दी गया था। जिसे एक माह तक टुंडी विधायक के द्वारा जबरन पदभार ग्रहण करने नही दिया गया और प्राचार्य कक्ष पर ताला लगवा दिया।
इस विवाद के बीच कुलपति कक्ष में दोनों पक्षो को बुलाकर बैठक भी हुई जिसमे वरीय शिक्षक के रूप में राशु चंद्र महतो ही प्रमाणित हुए। साथ ही शासी निकाय अध्यक्ष सह टुंडी विधायक के द्वारा वंहा के स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में तय अनुसार उन स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी जांच कराई गई थी जिसमें डॉ राशु चंद्र महतो को ही वरिष्ठ माना गया। जिस पर अपना निर्णय देने के लिए टुंडी विधायक जी के द्वारा सिर्फ तारिक पे तारिक ही दिए गए निर्णय नही।कॉलेज का बिगड़ता माहौल देख वहाँ के कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के द्वारा कुलपति से शासी निकाय के सदस्य के रूप में जनप्रतिनिधि को परिवर्तन करने का मांग भी किया गया था। क्योंकि पिछले एक साल से लगातार उस कॉलेज में विवाद गहराता गया और माहौल दिन ब दिन बिगड़ता गया पर शासी निकाय अध्यक्ष के द्वारा कोई कार्रवाई नही की गई। उसके विपरीत वित्तीय अनियमितता एवं अवैध नियुक्तियों के पक्षधर बन बैठे है।यूनिवर्सिटी एक्ट के तहत विश्वविद्यालय को यह शक्ति है कि वे अपने अधीन किसी भी कॉलेज के शासी निकाय के एक सदस्य के रूप में स्थानीय सांसद या विधायक को मनोनीत किया जाता है और उन्हें परिवर्तन करने की शक्ति विश्वविद्यालय प्रशासन में निहित होती है। किन्तु कुलपति जी के द्वारा सत्ता के भय से शासी निकाय के सदस्य के रूप में 5 साल से रहे टुंडी विधायक को पुनः मनोनीत कर दिया गया है। जिनके द्वारा कॉलेज का न तो किसी प्रकार का विकास किया जा रहा है और न ही किसी विवाद को सुलझाया जा रहा है।जिससे यह साबित होता है कि कुलपति एवं पूरा विश्वविद्यालय प्रशासन टुंडी विधायक के आगे नतमस्तक हो गए है और उनके इशारे पर सारे काम कर रहे है।निवर्तमान शासी निकाय के सचिव के द्वारा राजगंज डिग्री कॉलेज में हो रहे भ्रष्टाचार से जुड़ी सभी घटनाओंसे कुलपति जी को अवगत कराया गया था।साथ ही कई ऐसे गंभीर लिखित शिकायते भी की गई थी जिसमे शासी निकाय सचिव के बिना अनुमति व सूचना के कॉलेज फंड से पैसों की निकासी की गई जो असंवैधानिक है।
ऐसे में हमारी मांगें हैं कि :
० राजगंज डीग्री कॉलेज में जनप्रतिनिधि के रूप में शासी निकाय के सदस्य को परिवर्तन किया जाए जो की यूनिवर्सिटी एक्ट के तहत विश्वविद्यालय प्रशासन में शक्ति निहित है।
० अवैध रूप से नियुक्त राजगंज डीग्री कॉलेज के शिक्षक रंजीत कुमार सिंह पर कार्रवाई कर निष्कासित किया जाय।
प्रेस वार्ता में छात्र नेता विक्की कुमार, विजय महतो, भोला पासवान, सुमित कुमार, संकित सिंह, रोहित वर्मा, रवि महतो, बिट्टू दास, बिष्णु गोप, बंटी हाड़ी आदि भी मौजूद थें।
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क
Disclaimer:
Tags:
0 comments. Be the first to comment.
सम्बंधित खबरें
#
लोजपा (र) 243 सीटों पर पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है बिहार में : अरूण भारती
#
मानगो नगर निगम में मेयर पद को OBC वर्ग के लिए आरक्षित करने की मांग
#
प्रशांत किशोर का पीएम मोदी पर तीखा वार,कहा...
#
बाबा सिद्धनाथ मंदिर में आयोजित श्रावणी मेला तीनो विधायकों को आमंत्रण न करने पर मचा बवाल
#
आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में विपक्षी 20 से 25 सीट पर सिमट जाएंगे : मंत्री
ट्रेंडिंग न्यूज़
#
पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने राज्य सरकार पर बोला हमला, कहा...
#
दो विषधर साँपों से कैसे भिड़ गए माता पिता
#
काव्य गोष्ठी के मानसून में भईल भोजपुरी कवितवन के खूबे बौछार
#
अब साइबर अपराध मुक्त होगा धनबाद, सिटी एस पी ने किया जागरूकता रथ को रवाना
#
ऋण वितरण शिविर में कुल 17 लोगों के बिच 50-50 हजार की राशि का ऋण वितरित