Date: 16/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

  प्रशंसा शर्मा बॉलीवुड में बना रही हैं अलग पहचान 

6/9/2025 11:49:55 AM IST

65
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Kodarma :  गीत संगीत और रेडियो पर फरमाइशी गीतों के लिए फेमस कोडरमा का झुमरी तिलैया शहर अब फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी तेजी से आगे बढ़ रहा है. इस दिशा में झुमरी तिलैया की रहने वाली प्रशंसा शर्मा यानी मिर्जापुर की रधिया अब बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. लूटकांड नाम से बन रही वेब सीरीज में महिला पुलिस अधिकारी का दमदार किरदार निभा रही प्रशंसा शूटिंग के मद्देनजर इन दिनों बिहार- झारखंड में हैं.
शूटिंग से फुर्सत मिलने के दौरान प्रशंसा शर्मा झुमरी तिलैया स्थित अपने घर पहुंचीं, जहां उन्होंने परिवार के साथ समय बिताया. मिर्जापुर के तीनों सीजन में नौकरानी रधिया का किरदार निभा चुकी प्रशंसा ने बताया कि अब मिर्जापुर नाम की एक पिक्चर बन रही है, जो आने वाले दिनों में बड़े पर्दे पर धमाल मचाएगी.
उन्होंने कहा कि झुमरी तिलैया फिल्मों में काफी फेमस नाम है और इस नाम को और मशहूर करने में वह भी लगातार काम कर रही हैं. उन्होंने राज्य सरकार से फिल्म निर्माण से जुड़े कलाकारों को सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि झारखंड प्राकृतिक खूबसूरती से भरा पड़ा है, जो फिल्मों के लोकेशन के मुताबिक काफी अच्छे भी हैं. इसके अलावा कई स्थानीय कलाकार भी फिल्मों में अपना नाम कमा रहे हैं.
बता दें कि झुमरी तिलैया की रहने वाली प्रशंसा शर्मा प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद देहरादून चली गई थीं. जिसके बाद उन्होंने यूरोप में जाकर एक्टिंग सीखी. उसके बाद उन्होंने मुंबई आकर द ड्रामा स्कूल जॉइन किया और अब वह कई फिल्मों और वेब सीरीज में अपना किरदार बखूबी निभा रही हैं.
अपने घर पहुंची प्रशंसा से मिलकर उनकी मां और शिक्षाविद संगीता शर्मा भी काफी खुश हैं. अपनी बेटी के दमदार अभिनय से वे काफी उत्साहित भी हैं. उन्होंने कहा कि जिस परिवेश से उनका परिवार आता है, वहां फिल्मों में काम करना बहुत दूर की बात होती थी, लेकिन उनकी बेटी ने उनके सपने को सच कर दिखाया है और वह हर कदम अपनी बेटी के साथ हैं.
 कोयलांचल लाइव डेस्क