Date: 10/09/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 तेज रफ्तार हाइवा ने दुकान और माकन को किया क्षतिग्रस्त 

6/10/2025 12:35:02 PM IST

101
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger  :जानकारी के अनुसार देवघर सुल्तानगंज मुख्य मार्ग संग्रामपुर थाना क्षेत्र के जमुई  से आ रही बालू लदा बड़ा हाइवा 16 चक्का का तड़के सुबह लगभग 2:00 बजे के करीब अनियंत्रित हो सड़क किनारे एक दुकान को तोड़ते हुए एक घर में घुस उस घर के दीवार को क्षतिग्रस्त कर दिया । इस टक्कर की आवाज इतनी जोरदार की थी आस पास के सभी लोग जाग गए । इधर सोयी महिला भी इस हादसे में बाल बाल बच गई । इधर हादसे के बाद ड्राइवर और खलासी फरार हो गया । जानकारी मिली कि ड्राइवर को नींद की एक झपकी आ गई थी ,और इस कारण ही हादसा हुआ । महिला ने बताया कि हम गरीब परिवार से हैं मेरा एक बेटा है, बेटा बाहर रहता है अब हम कहां से दीवार जुड़वाएंगे और सामान मंगवाएंगे हमको कुछ नहीं, हमको गाड़ी वाले से मुआवजा दिलवा दीजिए । 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए इम्तियाज खान की रिपोर्ट