Date: 09/11/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

न्यूरो सर्जरी क्षेत्र में अनवित हॉस्पिटल डुमरा ने की महत्वपूर्ण उपलब्धी हासिल

6/10/2025 8:25:10 PM IST

200
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Baghmara  : बाघमारा क्षेत्र में पहली बार अनवित हॉस्पिटल हीरक रोड़ डुमरा में न्यूरो सर्जरी क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धी हासिल की। हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जरी यूनिट निरंतर कृतिमान स्थापित कर रही है। हाल ही मे न्यूरो सर्जरी के विभाग ने एक जटिल मामले मे सफलता हासिल की है। उक्त जानकारी अनवित हॉस्पिटल के चिकित्सक आशिष कुमार ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में माध्यम से दी है। उन्होंने बताया कि(मरीज) गोमो निवासी 50 वर्षीय महेश्वर मोहली के गर्दन में बहुत दर्द हो रहा था। एमआरआई करने के बाद  चिकित्सकों के टिम द्वारा सर्वाइकल स्पाइन का ऑपरेशन सफलता पूर्वक किया गया है। ऑपरेशन के 24 घंटे बाद मरीज से पूछा गया तो पहले से होने वाले लक्षणों से पूरी तरह आराम था। मरीज का सेहत भी अच्छी है।सर्वाइकल स्पाइन का ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर सुजित कुमार, आनंद कुमार ,अजय कुमार,विभीषण कुमार, वर्षा कुमारी का काफी सहयोग रहा सभी बधाई के पात्र है।
 
 
बाघमारा से कोयलांचल लाइव के लिए काशीनाथ रवानी की रिपोर्ट