Date: 01/08/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सामाजिक जीवन हो रहा है अस्त व्यस्त, ग्रामीणों की नहीं है कोई सुनने वाला

6/13/2025 4:32:35 PM IST

68
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger : नरकीय जिंदगी जीने को विवश है संग्रामपुर नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 6 के लोग। जहां सड़क के बीचों बीच बह रहा है नाली का पानी । उसी पे चल के लोग  आते जाते है। कुंभकर्णी नींद सो रहा है नगर पंचायत प्रशासन। मुंगेर जिला अंतर्गत नागरिक सुविधा को लेकर संग्रामपुर को नगर पंचायत बनाया गया ताकि इसके अंतर्गत पड़ने वाला वार्ड में हर तरह के स्वच्छता से लेकर सफाई की व्यवस्था को सुनिश्चित कर लोगों को बेहतर समाज दिया जाए। पर राज्य सरकार का यह पहल नगर पंचायत के अधिकारियों और सदस्यों की लापरवाही के कारण पूरा होता नहीं दिख रहा है। दअरसल संग्रामपुर प्रखंड में पड़ने वाले नगर पंचायत संग्रामपुर मात्र कहने को नगर पंचायत रह गया है। विकास के नाम पर शून्य है। यह ताजा मामला वार्ड संख्या 6 का बताया जा रहा है। जहां पिछले 20 सालों से जल निकासी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण वार्ड की गलियों के बीचों बीच सड़क पर ही बहता है नालियों का गंदा पानी और उसी गंदे पानी पर आने जाने को विवश है ग्रामीण। ग्रामीण रीता देवी, मीरा देवी मंजू देवी इत्यादि लोगो ने बताया की हम लोग बहुत दिनों से इसी गंदे पानी में चल रहे है। इसको देखने बाला कोई नहीं है। जब से हम लोग शादी करके यहां आए है तब से इसी तरह से नरकीय जीवन जीने को मजबूर है।
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मो. इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट