Date: 01/08/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

आपदा प्रबंधन विभाग का नशा मुक्ति अभियान, नशा न करने का लिया गया शपथ

6/13/2025 5:57:18 PM IST

63
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ramgad : गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग झारखंड सरकार के निर्देशानुसार 10 जून 2025 से 26 जून 2025 तक की अवधि को पूरे राज्य में नशा मुक्ति अभियान के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में अभियान के तहत शुक्रवार को उपायुक्त  फैज अक अहमद मुमताज के निर्देश पर प्रखंड मुख्यालय में समाज कल्याण पदाधिकारी और प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा नशा मुक्ति संबंधित जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।  इस दौरान लोगों को विभिन्न माध्यमों से नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही अभियान के तहत स्थल पर वृहद रूप से शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहायिकाओं, स्वास्थ्य सहियाओं सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे।
रामगढ से कोयलांचल लाइव के लिए दिलीप करमाली की रिपोर्ट