Date: 10/09/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

आज से सभी स्कूलों में एक बार फिर चहल-पहल लौट आई, समाप्त हुई छुट्टियां 

6/16/2025 1:42:48 PM IST

102
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur  :आज से सभी स्कूलों में एक बार फिर चहल-पहल लौट आई है। भीषण गर्मी की छुट्टियां समाप्त होने के बाद शैक्षिक संस्थान खोल दिए गए हैं, जिसका बच्चे बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हर तरफ उत्साह का माहौल नजर आया बच्चे नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत पर खुशी मना रहे हैं, साथ ही उनके चेहरे पर नए साथियों, नए विषयों और नए अनुभवों का रोमांच भी साफ झलक है। गर्मियों की छुट्टियों दौरान कुछ बच्चे देश भर के पर्यटक स्थलों पर घूमने गए, नए स्थान देखे, नए लोगों से बातचीत की, तो वहीँ कुछ ने जमशेदपुर में ही रहकर अपने परिजनों और रिश्तेदारी में साथ अच्छा वक्त गुजारा। पार्क, शॉपिंग मॉल्स, घर पर खेलकूद हर स्थान पर उनके चटखारे सुनाई दिए, जिसका असर उनके मानसिक स्वास्थ्य पर भी अच्छा हुआ। वैसे तो गर्मी का असर अब थोड़ा गिरा है। इसके साथ ही शैक्षिक कार्यक्रम भी गति पकड़ने लगे हैं, जिसका मुख्य लक्ष्य सिलेबस को तय अवधि तक समाप्त करना होगा, ताकि छात्र वार्षिक परीक्षाओं की अच्छे अंक सहित तैयारी कर सकें। कई छात्र मान रहे हैं कि अगर एक या दो दिनों की छुट्टी अधिक रहती तो उनके लिए अधिक अच्छा रहता, पर साथ ही उनका यह भी कहना है कि पढ़ाई उनके भविष्य की नींव है।  इसलिए वे नए सत्र का पूरे मनोयोग, ऊर्जा और विश्वास साथ स्वागत कर रहे हैं। शिक्षक भी नए शैक्षिक सत्र पर उत्साहित हैं, उनके प्रयास रहेंगे कि हर छात्र का सर्वांगीण विकास किया जाये। 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट