Date: 10/09/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

रांची के तबारक लॉज से संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस और झारखंड ATS ने किया खुलासा

9/10/2025 11:06:12 AM IST

126
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ranchi :रांची से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, कि इस्लाम नगर के तबारक लॉज से दिल्ली पुलिस और झारखंड ATS की टीम के द्वारा एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ़्तार किया गया है। जिसके पास से केमिकल, हथियार और कई चीज़ें बरामद की गई है। इस संदिग्ध आतंकी का नाम अशहर दानिश बताया जा रहा है जो कि लॉज कमरा नंबर 4 में काफी दिनों से अपना ठिकाना बनाए हुए था। अशहर झारखंड का ही रहने वाला है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसे गिरफ्तार कर लिया और अब उसे पुलिस टीम अपने साथ रिमांड पर दिल्ली ले जाएगी, मिली जानकारी के अनुसार आईएसआईएस संगठन के संदिग्ध आतंकी अशहर दानिश बोकारो जिले के पेटवार का रहने वाला है। दिल्ली में दर्ज एक मामले के बाद दिल्ली स्पेशल पुलिस की टीम तलाश कर रही थी। जिसके बाद पुलिस की टीम को रांची में छिपे होने की सूचना मिली। इसके बाद झारखंड एटीएस और रांची पुलिस की संयुक्त टीम ने देर रात लॉज में रेड कर उसे पकड़ लिया गया है। वहीं गिरफ्तार आतंकी से पूछताछ की जा रही है।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क