Date: 04/07/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

फल्गु नदी का जलस्तर अचानक बढ़ा, फसे लोगो को एसडीआरएफ की टीम ने बचाया

6/19/2025 1:39:07 PM IST

77
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By- Saba Afrin
 
Gaya: देर रात्रि से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण अचानक फल्गु नदी का जलस्तर बढ़ गया।  देखते ही देखते पानी का सैलाब फल्गु नदी में बहने लगा। इस दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फल्गु नदी के पूर्वी तट पर सिक्स लेनपुल के नीचे पाया के समीप सो रहे लगभग 10 से 12 लोग पानी के बीच फंस गए। अचानक आए पानी के कारण लोग चिल्लाने लगे।  चलाने की आवाज सुनकर आसपास के मोहल्ले के लोग जुट गए, जहां उन्होंने पानी के बीच फंसे लोगों को बचाया। कई लोगों को पुल के ऊपर से रस्सी फेंक कर बचाया गया। इस दौरान उनके कई जानवर भी नदी में बह गए। एसडीआरएफ की टीम भी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और नदी के बीच फंसे लोगों को बचाया गया। स्थानीय युवक संतोष कुमार ने बताया कि अचानक सूचना मिली कि कुछ लोग पुल के नीचे पाया के समीप रात्रि में सोए हुए थे, ये लोग खानाबदोश का जीवन जीते हैं और एक से दूसरे जगह आते-जाते रहते हैं।  इसके बाद स्थानीय हमलोग मौके पर पहुंचे और हमलोगों ने इन्हें पानी के बीच से बचाया है। जानकारी मिलने के बाद एसडीआरएफ की भी टीम मौके पर पहुंची है। 
 
गया से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट