Date: 04/07/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 व्यवहार न्यायालय में योग शिविर का आयोजन 

6/21/2025 12:18:51 PM IST

76
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By-  Saba Afrin
 
Aara : माननीय उच्च न्यायालय पटना एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना द्वारा प्राप्त निर्देश पर प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, भोजपुर आरा  द्वारा आज दिनांक 21 जून, 2025 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन व्यवहार न्यायालय आरा के परिसर में न्यायिक पदाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण की उपस्थिति में पूर्वाहन 6:30 बजे आयोजित किया गया। जिसमें योगा प्रशिक्षु गजानन गुंजन एवं श्वेता कुमारी के द्वारा सभी न्यायिक पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण को योगा कराया गया एवं योग से होने वाले लाभों को बताया गया। प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह- अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, शैलेंद्र कुमार पांडा ने कहा कि मन की शांति, तनाव मुक्त जीवन, शरीर की थकान दूर करने एवं रोग मुक्त शरीर हेतु योग करना आवश्यक है इससे हमारी कार्यक्षमता बढ़ती है। वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकार भोजपुर के सचिव गौतम कुमार ने बताया कि योग से शक्ति संतुलन और लचीलापन बढ़ता है। योगा दिवस के अवसर पर पीरो अनुमंडल एवं जगदीशपुर अनुमंडल में स्थित न्यायालय में भी वहां के न्यायिक पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण को योगा कराया गया।
  
आरा से कोयलांचल लाइव के लिए आशुतोष पांडेय की रिपोर्ट