Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

डी ए वी तेनुघाट ने कीक बॉक्सिंग में जीता स्वर्ण

01/07/2019

7358

तेनुघाट : दूसरी राजकीय कीक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन जमशेदपुर में संपन्न हुआ । जिसमें डीएवी पब्लिक स्कूल तेनुघाट डैम के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया | छात्रों ने अपनी प्रतिभा दिखते हुए  गोल्ड ,सिल्वर एवं कांस्य पदक हासिल किया।

अनुभव झा एवं पंकज कुमार ने गोल्ड प्राप्त किया और प्रीतम कुमार, राहुल यादव ने सिल्वर तथा  कुणाल कुमार ,विशाल कुमार एवं गोपाल यादव ने कांस्य पदक हासिल कर विधलाय का रोशन किया।

 इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर डीएवी के प्राचार्य श्रीमती अर्चना मिश्रा ने बच्चों को बधाई दी । साथ ही प्रशिक्षक श्री मुरारी कुमार वर्णवाल को भी हार्दिक बधाई देते हुए भविष्य में बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रदर्शन दिखाने की विशेष कामना की |यहाँ के बच्चे कम संसाधन में जिस प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं वह सराहनीय है। इस उपलब्धि पर डीएवी परिवार में हर्ष का माहौल है|