Date: 02/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अंबेडकर चौक के समक्ष भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

6/23/2025 1:20:11 PM IST

29
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By- Sanjana Singh
Jahanabad :  जिला मुख्यालय के अंबेडकर चौक के समक्ष भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के द्वारा अपमान किए जाने के खिलाफ एकदिवसीय धरना दिया ।संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के अपमान को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश देखा गया।  भाजपा जहानाबाद जिला इकाई द्वारा आयोजित इस धारणा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी किया भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बिहार के गरीब दलित एवं कमजोर वर्ग के लोगों को लूट कर संपत्ति बनाने का जो काम किया है अपने अंतिम समय में जन्मदिन मना कर बाबा साहब को अपने पैर के नीचे रखकर जो अपमान किया है बिहार की जनता कभी माफ नहीं करेंगे ।आने वाले बिहार विधानसभा के चुनाव में दलित महादलित गरीब एवं बाबा साहेब के चाहने वाले लोग राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं उनके परिवार को करारा जवाब देने का काम करेंगे। इस मौके पर भाजपा नेताओं ने कहा कि जिस तरह से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं उनके परिवार ने बाबा साहब का अपमान किया है वह न केवल निंदनीय है बल्कि देश के संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है। यह देश कभी ऐसे अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगा। लालू परिवार को देश से और संविधान निर्माता से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।धरने में भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।जिन्होंने बाबा साहब के सम्मान में नारे लगाए और विरोध जताया।भाजपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर राजद परिवार द्वारा माफी नहीं मांगी गई तो भाजपा के कार्यकर्ता अपने आंदोलन को और तेज करने का काम करेंगे ।
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट