Date: 04/07/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

वज्रपात के चपेट में आने से रजनी देवी की मौत, खेत में काम करने के दौरान हुई घटना 
 

6/23/2025 6:08:44 PM IST

58
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger  : मुंगेर मे श्यामपुर थाना क्षेत्र के बनारसी बासा गांव निवासी मुकेश यादव की पत्नी रजनी देवी की वज्रपात के चपेट में आने से मौत हो गई।ये हादसा तब हुआ जब मुकेश यादव अपने खेतों मे मोरी लगाने के लिए खेत कि मिट्टी काट रहा था और उसकी पत्नी रजनी देवी खेत के अड्डा पर बैठी हुई थी।  ये दोनों अपने खेत मे मोरी लगाने के लिए  गए थे कि तभी आकाशीय बिजली गिरने से रजनी देवी की मौत हो गई। जिसका झटका लगने से मुकेश यादव खेत मे ही गिर पड़ा। जब वह उठकर खड़ा हुआ तो देखा कि उसकी पत्नी खेत के पास के एक गढ्ढे में गिरी पड़ी है और पास जाकर देखा तो तबतक उसकी पत्नी की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस सूचना मिलते ही मौके  पर पहुंच कर लाश को अपने कब्जे मे लिया। और उसे पोस्टमार्टम कराने के मुंगेर आदरआपतल भेज दिया है। मृतिका को दो बेटी ओर तीन बेटे कुल पांच संताने है।  जिनमें से बेटियों की  शादी हो चुकी  है।  पति और बच्चे मजदूरी का काम करके अपना जीवन यापन करते है।
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट