Date: 02/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 प्रियंका की अदाकारी के कायल हुए लोग,दर्शकों ने कहा ...

6/28/2025 12:09:43 PM IST

44
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Delhi : प्रियंका चोपड़ा की अदाकारी वाली हॉलीवुड फिल्म 2 जुलाई को अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली है। हॉलीवुड की यह फिल्म अमेरिकन एक्शन कॉमेडी है। जिन लोगों ने फिल्म को स्पेशल स्क्रीनिंग में देखा है उन्होंने इसके बारे में सोशल मीडिया पर लिखा है। 
प्रियंका के अभिनय की तारीफ
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने लिखा है कि फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने अच्छी अदाकारी की है। उन्होंने लिखा है 'हेड्स ऑफ स्टेट को केवल प्रियंका चोपड़ा जोनस ने बचाया है। जॉन सीना और इदरीस एल्बा ने भी अच्छा काम किया है लेकिन उनका कम योगदान है।'
एक यूजर ने पूरी फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा है 'एक अच्छा रोमांच। ये फिल्म अपनी कमी को अपनी मजबूती बनाती है। हेड्स ऑफ स्टेट बहुत मजेदार फिल्म है। प्रियंका चोपड़ा जोनास और जैक क्वैड ने अच्छी अदाकारी की है।
 दर्शक को पसंद आई एक्शन के साथ कॉमेडी 
एक और यूजर ने फिल्म की तारीफ में लिखा है 'हेड्स ऑफ स्टेट अच्छी फिल्म है। इसमें एक्शन के साथ कॉमेडी भी है। स्टंट्स भी बहुत अच्छे हैं। इसके गाने अच्छे हैं। फिल्म एक रोमांचक सफर है जिसमें अच्छा माहौल है। जॉन सीना और इदरीस एल्बा ने अच्छा काम किया है। प्रियंका चोपड़ा ने अच्छी अदाकारी की है। इसे जरूर देखना चाहिए।'
 फिल्म में है रोमांच और एक्शन
एक और यूजर ने 'हेड्स ऑफ स्टेट' के बारे में सोशल मीडिया पर लिखा है। उन्होंने लिखा है 'हेड्स ऑफ स्टेट एक रोमांचक फिल्म है! एक्शन से भरपूर, मजेदार और दमदार। इदरीस एल्बा और जॉन सीना की केमिस्ट्री कमाल की है। बिल्कुल पॉपकॉर्न जैसा मजा! जरूर देखें'
आपको बता दें कि 'हेड्स ऑफ स्टेट' में प्रियंका चोपड़ा के अलावा जॉन सीना, इदरीस एल्बा और जैक क्विड हैं। फिल्म का निर्देशन इल्या नैशुल्लर ने किया है। फिल्म की कहानी दो विश्व नेताओं पर आधारित है। इसमें अमेरिका के राष्ट्रपति और यूके के प्रधानमंत्री के बारे में दिखाया गया है।
कोयलांचल लाइव डेस्क