Date: 23/01/2026 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

उद्योग संवाद कार्यक्रम में उद्यमियों और प्रशासन के बीच दिखा सीधा संवाद ,उद्यमियों ने राखी अपनी समस्या  

1/23/2026 11:53:04 AM IST

16
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger  :-  मुंगेर के औद्योगिक क्षेत्र, गन फैक्ट्री प्रांगण में आयोजित उद्योग संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पाणीकर ने की। इस दौरान जिले के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों से आए उद्यमियों के साथ जिलाधिकारी ने सीधी बातचीत की। उद्योगों के संचालन, विस्तार और विकास में आ रही परेशानियों और चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की गई।उद्यमियों ने अपनी समस्याएं खुलकर रखीं, जिनमें बिजली, भूमि, टैक्स और अन्य प्रशासनिक अड़चनें प्रमुख रहीं। तो वहीं बंदूक कारखाना के संचालकों ने भी बंदूक कारखाना से जुड़ी कई दीकतों को शेयर किया । जिलाधिकारी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उनके त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मुंगेर जिले में चिन्हित नए औद्योगिक क्षेत्र संग्रामपुर और असरगंज की जानकारी दी और बड़े उद्योगों की स्थापना के लिए हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्होंने विशेष रूप से इन क्षेत्रों में एम्यूजमेंट पार्क और टेक्सटाइल उद्योग स्थापित करने पर जोर दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे उद्योगों से न सिर्फ उद्यमियों को लाभ होगा, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे और जिले का समग्र विकास होगा। स्पष्ट है कि मुंगेर में उद्योग और उद्यमियों को हर संभव सहायता पहुंचाने के लिए सरकार और जिला प्रशासन पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रहा है। मौके पर जिले के पदाधिकारी और उद्यमी शामिल थे ।
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए इम्तिहाज खान की रिपोर्ट