Date: 01/07/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 कुम्हार बस्ती के विस्थापन विवाद को लेकर त्रिपक्षीय वार्ता,सभी शर्तो पर बनी सहमति

7/1/2025 12:08:11 PM IST

30
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By Sanjana Singh 
Baghmara : बीसीसीएल एरिया 04 के कांटा पहाड़ी में संचालित एएमपीएल आउटसोर्सिंग माईन्स के विस्तारीकरण को लेकर आ रही अड़चन आज सुलझा लिया गया।दरअसल माईन्स के समीप केशलपुर कुम्हार बस्ती जो करीब 100 वर्ष पुरानी बस्ती है,इसे विस्थापित करने को लेकर कई मुद्दों पर स्थानीय ग्रामीणों और बीसीसीएल प्रबन्धन के बीच तनातनी बनी हुई थी। कई  बार तो यह तनातनी ,खूनी संघर्ष में भी बदल गया था।ऊपर से ग्रामीण पिछले दो दशकों से लगातार बस्ती में भूधसान का दंश भी झेल रहे थे।ग्रामीणों पर मौत का साया हमेशा मंडरा रहता है। इन्ही सभी मुद्दों के साथ आज कतरास पुलिस निरीक्षक मुकेश चौधरी की मध्यस्थता में बीसीसीएल।प्रबन्धन और ग्रामीण के बीच त्रिपक्षीय वार्ता रामकनाली ओपी परिसर में आयोजित की गई।कुम्हार बस्ती  के विस्थापन के दौरान विद्यालय, स्वास्थ्य सुविधा सहित सभी मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराते हुए कल से ही जमीन आवंटन पर सहमति बनी है।दोनों पक्षों के बीच तनाव को स्थिति में कई मुकदमे भी हुए है,जिसपर भी विचार करने पर भी सहमति बनी। वार्ता को लेकर जंहा  कतरास पुलिस निरीक्षक मुकेश चौधरी और बीसीसीएल एरिया 04 के माइनिंग जीएम संजय सिंह ने आश्वस्तता जताते हुए कहा कि ग्रामीणों के साथ सहमति बन के बाद माईन्स का विस्तार करते हुए प्रस्तावित सड़क का निर्माण जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा, और साथ ही ग्रामीणों के विस्थापन का कार्य को अविलंब शुरू कर दिया जाएगा।  वहीं  ग्रामीणों ने अपनी व्यथा व्यक्त करते हुए कहा कि यह वार्ता का दौर आज नई नही है। हलाकि आज के वार्ता से काफी उम्मीद जगी है। पर बस्ती के विस्थापित होने और सभी शर्त पूरे हो जाने पर ही वार्ता सफल माना जा सकता है।   
 
बाघमारा से कोयलांचल लाइव के लिए काशीनाथ की रिपोर्ट