Date: 04/07/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को पारदर्शिता का एक पार्ट : अशोक चौधरी

7/3/2025 3:57:23 PM IST

41
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad : चुनाव आयोग के द्वारा चलाए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को पारदर्शिता का एक पार्ट है। यह कहना है जहानाबाद पहुंचे बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी का। उन्होंने बताया कि हर मतदाता को अपने पारदर्शिता के लिए जो चुनाव आयोग का नियम है उसका पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विपक्ष आज जो हंगामा खड़ा कर रहा है इससे इस अभियान को मुकाम तक पहुंचाने में बाधा पहुंच सकती है। इसके लिए वे लोग चुनाव आयोग से मुलाकात भी किया है ‌। जहानाबाद के गांधी मैदान में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में भाग लेने आए मंत्री ने कहा कि जब पहले कंप्यूटर आया था तो लोगों ने हंगामा खड़ा किया था कि कितने लोगों का इसे जॉब चल जाएगा लेकिन आज जो स्थित है वह सबके सामने है। वही हाल है मतदाता पुनर्रीक्षण कार्य का यह चुनाव आयोग के द्वारा कराया जा रहा है ।मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार जहानाबाद को 400 किलोमीटर सड़क जो मिला है वह अधिकांशत: वैसी सड़के हैं जो गांव में जर्जर बनी हुई है । हमारे नेता  नीतीश कुमार सड़क के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहे हैं। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान साफ तौर पर कहा कि जो पहले बिहार थी वह अब बिहार नहीं है बिहार में पहले मैच 8 हजार किलोमीटर सड़क बनी थी आज एक लाख से अधिक किलोमीटर सड़क बनी है इसी तरह से बिजली, हर घर नल जल से लेकर अन्य विकास कार्य तेज रफ्तार से चल रही है ।प्रशांत किशोर पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वह बड़े नेता हैं विदेशों में काम करते हैं उन पर ज्यादा हम क्या जवाब दे सकते हैं ।जहानाबाद में बने लगभग 100 करोड़ की लागत से एक सड़क के बीच में कई हरे पेड़ नहीं हटाए जाने के सवाल पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि इसके लिए लंबे अरसे से विभाग के लोग पत्राचार कर रहे हैं वन विभाग आखिरकार क्यों नहीं पेड़ हटा रही है विभाग सड़क बना ली है जल्द ही उस पर भी काम किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी अलंकृता पांडे एसपी विनीत कुमार विधायक सतीश दास विधायक रामबली सिंह यादव निरंजन कुमार प्रिंस पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी जयप्रकाश चंद्रवंशी जदयू जिला अध्यक्ष दिलीप कुशवाहा भाजपा जिला अध्यक्ष धीरज कुमार सहित कई लोग मौजूद थें।  
 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट